FIFA Under-17 World Cup In India To Be A New Record Of Most Viewers

कोलकाता। भारत में चल रहे फीफा अंडर 17 विश्व कप के 17वें टूर्नामेंट ने आज बड़ी उपलब्धि हासिल की जब यह टूर्नामेंट के इतिहास में सर्वाधिक दर्शकों द्वारा देखी जाने वाली प्रतियोगिता बनी। आज यहां ब्राजील और माली के बीच तीसरे-स्थान के प्ले आफ के बाद टूर्नामेंट के देखने वाले दर्शकों की संख्या 1230976 को पार कर गई जो रिकार्ड 1985 में चीन में पहले फीफा अंडर 17 विश्व कप के दौरान बना था। भारत में छह स्थलों पर इस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। साल्ट लेक स्टेडियम में आज ब्राजील बनाम माली मैच को देखने के लिए 56432 दर्शक पहुंचे जिससे टूर्नामेंट के कुल दर्शकों की संख्या 1280459 पहुंच गई। मैच से पहले इस रिकार्ड को तोड़ने के लिए सिर्फ 6949 दर्शकों की जरूरत थी।

मैक्सिकों में 2011 में हुए टूर्नामेंट में 1002314 दर्शक पहुंचे थे और यह 10 लाख के आंकड़े को पार करने वाला तीसरा टूर्नामेंट है। भारत में 18 अक्तूबर को हुए अंतिम प्री क्वार्टर फाइनल मैच के दौरान दर्शकों की संख्या 10 लाख के पार पहुंच गई थी। प्रत्येक मैच दर्शकों की औसत संख्या के हिसाब से यह चीन (प्रत्येक मैच में औसतन 38469 दर्शक) में हुए टूर्नामेंट के बाद दूसरे नंबर पर है। तब टीमों और मैचों की संख्या कम होती थी। कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में प्रति मैच औसतन दर्शकों की संख्या सबसे अधिक रही। यहां 10 मैचों में कुल 542125 दर्शक पहुंचे जो प्रति मैच औसतन 54212 व्यक्ति होता है। स्टेडियम की कुल क्षमता 66600 है।

LEAVE A REPLY