जयपुर। मास्को में हो रहे फीफा फुटबॉल विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में फ्रांस ने जीत दर्ज कर ली है। फ्रांस ने बेल्जियम को 1-0 से हराया। इस जीत का हीरो सैमुअल उम्तीती रहा, जिसने मैच के अंतिम क्षणों में हैडर से गोल किया और बेल्जियम टीम पर जीत हासिल की। फ्रांस तीसरी बार फाइनल में पहुंचा है। फ्रांस के लिए यह ऐतिहासिक पल है। इस जीत की खुशी में पूरे फ्रांस में जश्न का माहौल है।
जगह-जगह खुशियां मनाई जा रही है। फ्रांस इससे पहले 1998 व 2006 में भी फाइनल खेल चुका है। 1998 में तो फ्रांस विजेता बना था। एक बार फिर से उसके विजेता बनने की पूरी संभावना दिख रही है। मंगलवार देर रात हुए मैच में सैमुअल उम्तीती ने 51वें मिनट में हेडर से गोल किया।
सैमुअल ने एंटोनी ग्रीजमैन के शॉट पर गेंद को सिर से मारकर गोल-पोस्ट में पहुंचाया। इस गोल के बाद बेल्जियम ने काफी गोल करने के प्रयास किए, लेकिन फ्रांसीसी खिलाड़ियों ने उनके मंसूबे सफल नहीं होने दिए। फ्रांस छह विश्व कप में सबसे ज्यादा 3 बार फाइनल में पहुंचा है। अब देखना है आज दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैण्ड व क्रोएशिया टीम में से कौन विजेता बनेगा।