दिल्ली। फीफा विश्व कप में रोमांच शुरु हो गया है। खिलाड़ी तो अपने खेल से करोड़ों दर्शकों से मोहित कर रहे हैं, वहीं फीफा वर्ल्ड कप से जुड़ी कई चीजें भी दर्शकों खासी आकर्षित कर रही है। फीफा वर्ल्ड कप में एक बिल्ली खासी आकर्षण
का केन्द्र है। इस बिल्ली की खासियत है कि मैच शुरु होने से वह विजेता टीम की घोषणा का संकेत देती है। फीफा विश्व कप के उदघाटन मुकाबले में इस बिल्ली ने रुस के जीतने की भविष्यवाणी की थी। मुकाबले में रुस ने स्पेन को बड़े अंतर से हराया भी था।
रूस के हेरिटेज म्यूजिम में मौजूद एचिलेस नामक बिल्ली ने ओल्ड इम्पेरियल सारिस्ट कैपिटल के प्रेस सेंटर में रखी दो कटोरियों में से एक कटोरी को चुना था, जिसमें रूस की पर्ची थी। इसके बाद बिल्ली को रूस की टीम का लाल स्वेटर सौंपा गया और फिर इसे इसके मालिक एना कासाटकिना के सुपुर्द कर दिया गया। यह पहली बार नहीं है किसी जानवर ने फीफा विश्व कप में जीत की भविष्यवाणी की है। इससे पहले आॅक्टोपस पॉल ने फीफा विश्व कप को लेकर भविष्यवाणियां की थीं, जो काफी हद तक सही साबित हुई थीं। अब देखना होगा कि एचिलेस नामक इस बिल्ली की भविष्यवाणियां कितनी सही साबित होती हैं। हालांकि पहली भविष्यवाणी उसकी सही रही।