भिवंडी। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने नोटबंदी के मसले पर केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर फिर हमला बोला है। मानहानि मामले में भिवंडी कोर्ट से जमानत मिलने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी 15 लोगों की सरकार चला रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि नोटबंदी के जरिए बैंकों में जमा हो रहा लोगों का पैसा 15-20 उद्योगपतियों का टैक्स माफ करने में चला जाएगा। राहुल ने यह मुद्दा संसद में उठाने की बात कही। राहुल की पेशी के दौरान कोर्ट के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भीड़ जमा थी। कोर्ट से बाहर निकलने के बाद राहुल ने कार्यकर्ताओं को संबोधन करते हुए पूछा कि क्या कोई हजारों करोड़ वाला अमीर व्यक्ति बैंकों की लाइन में नजर आ रहा है। उन्होंने कहा, मोदी जी के नोटबंदी के फैसले से आप सबको कष्ट हो रहा है। आप लाइन में लगे हो। क्या कोई अमीर व्यक्ति आपको लाइन में दिखा। मोदी जी ने कुछ उद्योगपतियों के एक लाख दस हजार करोड़ रुपये माफ किए हैं। आपको लाइन में लगाया जा रहा है। आपकी जेब से पैसा निकालकर। वह उद्योगपतियों को दे देंगे। पूरा पैसा माफी में चला जाएगा। मोदी जी 15 लोगों की सरकार चला रहे हैं।