उदयपुर। यहां की फतहसागर पाल पर पचास हजार लोगों ने राष्ट्रगीत वंदेमातरम् का सामूहिक गायन कर मेवाड़ में इतिहास रचा। इसमें छात्रों की तादाद सर्वाधिक थी। लोगों के उत्साह का अंदाजा इससे लग रहा था कि सुबह 9 बजे ही 800 मीटर लंबी पाल लोगों से खचाखच भर गई। हर ओर तिरंगा लहराते हुए युवक और भारत माता के जय घोष और वंदेमातरम् की गूंज सुनाई दे रही थी। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रीकर के मुख्य आतिथ्य में हुए कार्यक्रम में जानेमाने संगीतकार आनंदजी और उनकी 40 सदस्यीय टीम ने देशभक्ति के गीतों से मेवाड़ को मोहित कर दिया। हिंदू अध्यात्म एवं सेवा संगम उदयपुर चैप्टर और नगर निगम की ओर से हुए इस आयोजन में सैकड़ों स्कूल-कॉलेजों के छात्रों ने हिस्सा लिया। पाल पर लोगों की जुबान पर कार्यक्रम की भव्यता थी या फि र रक्षा मंत्री मनोहर पर्रीकर की सादगी। वहां बोले भाषण देने नहीं वंदेमातरम कहने आया हूं। इस मौके पर गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया और जलदाय मंत्री किरण माहेश्वरी भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY