जयपुर। यूपी के अलीगढ़ जिले में 3० जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुतले पर एयर पिस्टल से गोली दागने को लेकर जयपुर के जालूपुरा थाने में शुक्रवार को एक परिवाद दर्ज किया गया है। पदिवाद में परिवादी रफीक खान खण्डेलवी ने हिन्दू महासभा की राष्ट्रीय महासचिव पूजा शकुन पाण्डे सहित अन्य पर राष्ट्रद्रोह (धारा-124ए) एवं मानहानि (धारा 5०1ए) करने के आरोप लगाए हैं। ज्ञातव्य है कि राष्ट्रपिता की 71 वीं पुण्य तिथि पर नौरंगाबाद कस्बे में हुए कार्यक्रम में एयर पिस्टल से उनके पुतले पर गोली चलाई गई थी। जिसका वीडियो वायरल होने पर सभी ने घटना की कड़ी निन्दा की है।

LEAVE A REPLY