नई दिल्ली। पिछले कई दिनों से अपने दिए बयानों से मीडिया में छाए जाने-माने फिल्मकार और कलाकार कमल हासन भी अब राजनीति में अपना हाथ आजमाना चाहते हैं। हालांकि लोगों को अंदाजा तो पहले ही हो गया था कि जिस तरह से वो आजकल राजनीति पर बयान बाजी कर रहे हैं उनके मन में कोई खिचड़ी पक रही है मगर आज उन सब बातों पर विराम लग गया है। कमल हासन ने कहा है कि वह अपनी राजनैतिक पार्टी बनाने पर विचार कर रहे हैं। मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि कोई भी दूसरी पार्टी उन्हें ऐसा मंच नहीं दे सकती, जो उनके लक्ष्यों से मेल खाए। हासन ने कहा, ‘मैं राजनैतिक पार्टी बनाने के बारे में विचार कर रहा हूं। तमिलनाडु की राजनीति बदल सकती है। प्रदेश बदलाव चाहता है। चाहें उसकी धीमी क्यों न हो? मैं परेशानियों से तुरंत निजात दिलाने का वादा तो नहीं कर सकता, लेकिन बदलाव का वादा कर सकता हूं।’ पिछले कई महीने से कयास लगाए जा रहे थे कि कमल हासन राजनीति में एंट्री लेंगे। इसे खत्म करते हुए उन्होंने नई पार्टी बनाने की घोषणा की है।
खुद पर मौकापरस्त होने का लग रहे आरोप पर हासन ने कहा, यह मेरे सक्रिय राजनीति में आने का सही समय है। अभी जितना गलत हो सकता था, हो रहा है। हमें बेहतर सरकार की जरूरत है। राजनीति में मेरी एंट्री के बाद या तो मैं इससे बाहर जाउंगा या फिर भ्रष्टाचार। दूसरी राजनैतिक पार्टियों के नेताओं के साथ उनकी मीटिंग को लेकर लग रहे कयासों पर उन्होंने कहा, केरल के सीएम विजयन से मेरी मुलाकात हुई थी। मैं चाहता था कि साम्यवाद में वृद्धि हो। एक राजनैतिक पार्टी एक विचारधारा होती है। और, मैं नहीं सोचता हूं कि राजनीति का मेरा उद्देश्य किसी दूसरी पार्टी की विचारधारा से मिलता-जुलता है। तमिलनाडु की वर्तमान राजनैतिक स्थिति पर उन्होंने कहा, वीके शशिकला को एआईएडीएमके के महासचिव पद से हटाना एक ठोस कदम है। मैं उससे छुटकारा पाने के लिए काफी मुखर था. अब मैं ज्यादा उत्साहित हूं कि तमिलनाडु की राजनीति बदल सकती है। बता दें कि विजयन से उनकी मुलाकात के बाद इस तरह की अटकलें फैल रही थीं कि वह सीपीआई (एम) ज्वाइन कर सकते हैं। इसे तब और बल मिला जब उन्होंने एआईएडीएमके और डीएमके अध्यक्ष स्टालिन की आलोचना की थी। इससे पहले उन्होंने कहा था कि भगवा उनका रंग नहीं होगा। इसके बाद उनकी बीजेपी ज्वाइन करने की अटकलें खारिज हो गई थी।