Vasundhare raje

दिल्ली। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने विभिन्‍न वस्‍तुओं और सेवाओं की जीएसटी दरें खोजने के लिए उपयोगकर्ताओं यूजर्स की मदद हेतु मोबाइल एप ष्जीएसटी रेट्स फाइंडर लांच किया. केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने राष्ट्रीय राजधानी में अपने कक्ष में एक मोबाइल एप ष्जीएसटी रेट्स फाइंडर लांच किया, जो फि‍लहाल एंड्रॉयड प्‍लेटफॉर्म पर उपलब्ध है और यह जल्द ही आईओएस प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध हो जाएगा। इस मोबाइल एप से उपयोगकर्ताओं ;यूजर्सद्ध को विभिन्न वस्‍तुओं और सेवाओं की जीएसटी दरों को खोजने में मदद मिलेगी।

इसे किसी भी स्मार्ट फोन पर डाउनलोड किया जा सकता है और डाउनलोड हो जाने के बाद यह ऑफलाइन मोड में भी कार्य कर सकता है। उपयोगकर्ता किसी भी वस्‍तु या सेवा का नाम अथवा अध्‍याय शीर्षक दर्ज करके किसी भी वस्‍तु अथवा सेवा की जीएसटी दर को निर्धारित कर सकते हैं। सर्च बॉक्‍स में जो भी नाम लिखा जाएगा उससे संबंधित सभी वस्तुओं और सेवाओं की सूची सर्च रिजल्‍ट के रूप में उभर कर सामने आ जाएगी। उपयोगकर्ता विवरण की सूची को नीचे की ओर स्क्रॉल कर सकते हैं और जैसे ही वे सूची में शामिल किसी भी विशिष्ट आइटम पर क्लिक करेंगे तो डिस्प्ले विंडो सामने आ जाएगी जिसमें जीएसटी दरए वस्तुओं या सेवाओं का वर्णन और नामकरण की सुसंगत प्रणाली ;एचएसएनद्ध का अध्याय शीर्षक जैसे विवरण नजर आएंगे। उदाहरण के लिएए कोई भी व्यक्ति किसी होटल या रेस्तरां से बिल मिलने या खरीदे गए जूते का बिल मिलने पर वसूली गई जीएसटी दर की सत्यता की क्रॉस चेकिंग कर सकता है। इन कदमों का उद्देश्‍य जीएसटी दरों पर तैयार गणन पुस्किता सुलभ कराना है। इससे वस्तुओं और सेवाओं की सही जीएसटी दर पता लगाने के मामले में न केवल करदाताए बल्कि देश का हर नागरिक भी सशक्त होगा।

LEAVE A REPLY