fraud
fraud

झालावाड़। शहर में एक महिला से 50400 रुपये के ऑनलाइन फाइनेंसियल फ्रॉड में साइबर थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 25000 रुपये रिकवर कराए गए हैं। बाकी बचे 25400 को होल्ड करवाया गया है। जिसे भी शीघ्र रिकवर कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। झालावाड़ एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि शहर निवासी अजय कुमार गुप्ता ने 23 मई को एक रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें बताया कि 22 मई को उसकी पत्नी ने वन साइड कार बुकिंग करवाने के लिए गूगल पर ऑनलाइन कार रेंटल सर्च किया। गूगल पर मिले नंबर पर कॉल करने पर साइबर ठगों द्वारा उपलब्ध कराए गए बुकिंग डीटेल्स फॉर्म में पत्नी द्वारा दर्ज किया गया क्रेडिट कार्ड नंबर को बैंक से अधिकृत नहीं बता कर डेबिट कार्ड से सो रुपए भुगतान करवाएं उसके बाद तुरंत ही क्रेडिट कार्ड से ₹25400 और डेबिट कार्ड से ₹25000 कटने का मैसेज आ गया। एसपी तोमर ने बताया कि ऑनलाइन साइबर ठगी की इन घटनाओं को गंभीरता से लिया जा रहा है। इस मामले में भी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार शर्मा के निर्देशन में साइबर सेल में पद स्थापित हेड कॉन्स्टेबल कैलाश चंद्र को ठगी की रकम के रिकवर कराने के निर्देश दिए गए। जिन्होंने पीड़ित द्वारा उपलब्ध करवाए गए बैंक स्टेटमेंट और ट्रांजैक्शन स्क्रीन शॉट का विश्लेषण कर संबंधित बैंक से संपर्क कर डेबिट कार्ड से उड़ाई गई राशि को रिफंड कराया। क्रेडिट कार्ड से डेबिट कर ट्रांसफर किए गए सन्दिग्ध खाता और वॉलेट पर रकम होल्ड करवा दी गई है।

LEAVE A REPLY