जयपुर। अगस्ता वेस्टलैण्ड हेलिकॉप्टर घोटाले में दलाल ब्रिटिश नागरिक मिशेल की गिरफ्तारी पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कांग्रेस और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी परिवार पर किए गए जुबानी हमले पर राहुल गांधी ने भी पलटवार किया है। पीएम मोदी ने राजस्थान की चुनावी सभाओं में तंज कसते हुए कहा था कि एक राजदार पकड़ा गया है। अब सवा दो सौ करोड़ रुपए के घोटाले का एक राजदार हमें मिल गया है। अब कई राज खुलेंगे और बात दूर तक जाएगी।
पीएम मोदी के इस बयान के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी मीडिया से बातचीत में कहा कि पीएम मोदी पहले रफाल सौदे में हुए घोटाले में तो जवाब दे। मोदी ने 36 हजार करोड़ रुपए अनिल अंबानी को क्यों दिए, इस बारे में वे पहले देश को जवाब दे। उधर, पीएम मोदी के हमले और राहुल गांधी के पलटवार के बाद सियासी जंग तेज हो गई है। दोनों ही दल एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं।
उधर, सीबीआई के रिमांड पर चल रहे मिशेल का भी एक बयान मीडिया में आया है, जिसमें आरोप लगाया है कि उस पर दबाव बनाया जा रहा है कि वे घोटाले को लेकर गांधी परिवार का नाम ले। वहीं मिशेल का वकालतनामा भरने वाले कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ के एक वकील को पार्टी ने बाहर निकाल दिया है।