murder

गोरखपुर। उत्तरप्रदेश के गोरखपुर में एक दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है। जहां वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आवास से महज 150 मीटर की दूरी पर एक छात्र नेता को सरेआम गोलियों से भून दिया गया। मृतक छात्र नेता सौरभ पाण्डेय चौरीचौरा विधानसभा क्षेत्र में चुनाव लड़ रहे एक प्रत्याशी के प्रचार में व्यस्त था। घटनास्थल के समीप ही एक मकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सौरभ रात को प्रचार खत्म कर घर लौटा और खाना खाकर टहलने के लिए घर से बाहर निकला। इसी दौरान दो मोटरसाइकिलों पर चार छात्र सवार होकर आए। इनमें एक छात्र ने सौरभ के पैर छुए तो दूसरे ने उसे गोली मार दी। गोली लगने के बाद सौरभ सड़क पर गिर पड़ा। हत्यारे यही नहीं रुके। सौरभ के सड़क पर गिरने के उपरांत भी वे उस पर दनादन गोलियां बरसाते रहे। सौरभ को सिर और सीने में 4 गोलियां लगी। पुलिस को वारदात स्थल से 9 एमएम पिस्टल की दो जिंदा और दो खाली कारतूस मिले। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फूटेज के आधार पर छात्र नेता के हत्यारों की पहचान कर ली गई है। हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सहित क्राइम ब्रांच की टीमें लगा दी गई है।

LEAVE A REPLY