जयपुर। जयपुर में रविवार को सगे भाई ने अपने ही भाई की हत्या कर दी थी। हालांकि जयपुर पुलिस ने कुछ घंटे में ही वारदात का पर्दाफाश करते हुए आरोपी भाई व उसकी पत्नी को अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने दोनों को रिमांड पर लिया है। पूछताछ में पति-पत्नी ने सनसनीखेज खुलासे किए हैं।
अजय व उसकी पत्नी ने बयान में कहा कि मृतक विकास बेटियों पर बुरी नजर रखता था। यहीं नहीं यह भी बात सामने आई है कि अजय को उसकी पत्नी व छोटे भाई के संबंधों के बारे में पूरी जानकारी थी। इसको लेकर उसने विकास को कई बार फटकारा भी था, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था। शराब के नशे में भाभी से अवैध संबंध बनाता और मारपीट करता था। उसने भतीजियों पर भी बुरी नजर रखनी शुरु कर दी थी।
उसने कई बार गलत हरकतें भी की, लेकिन वह नहीं माना तो उसे ठिकाने लगाने की योजना पति-पत्नी ने बनाई। जिसके तहत रविवार को शराब पीलाकर गला दबा दिया और फिर उसका गला काट दिया। धड़ व सिर को बोरे में रखकर नांगल जैसा बोहरा में डाल आए, लेकिन लाश मिलने के कुछ घंटे में ही पति-पत्नी धरे गए।