नयी दिल्ली. राजस्थान में चूना पत्थर के पांच ब्लॉकों की नीलामी कल हो सकती है। इन ब्लॉकों में कुल 96.76 करोड़ टन चूना पत्थर होने का अनुमान है। खान मंत्रालय ने बताया कि इसके लिए बोलियां पिछले साल दिसंबर में आमंत्रित की गईं थीं।
मंत्रालय ने कहा कि छत्तीसगढ़, झारखंड और मध्य प्रदेश में लौह अयस्क और ग्रेफाइट समेत आठ और खनिज ब्लॉकों की नीलामी मार्च और अप्रैल में की जा सकती है। नौ राज्यों ने कुल 88 बड़े खनिज ब्लॉकों को नीलामी के लिए रखा है। इनमें से 33 ब्लॉकों की सफल नीलामी की जा चुकी है।