कोटा। मोटर वाहन दुर्घटना दावा अधिकरण न्यायालय ने शुक्रवार को करीब 5 साल पहले सड़क हादसे में मारे गए पुलिसकर्मी की पत्नी को 17 लाख रुपए क्षतिपूर्ति राशि देने के आदेश दिए।
विज्ञान नगर स्थित गणेश नगर कच्ची बस्ती निवासी रेहाना परवीन ने ट्रक चालक झालावाड़ के पिड़ावा निवासी गोविंद नागर, ट्रक मालिक वल्लभ नगर निवासी नीरज गोयल व झालावाड़ रोड स्थित यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कम्पनी के खिलाफ अदालत में परिवाद पेश किया था। इसमें कहा था कि उसके पति गुफरान मोहम्मद पुलिस में कारपेंटर थे। उनकी ड्यूटी ग्रामीण पुलिस लाइन में थी।
वह 12 अगस्त 2011 को सुबह 10 बजे साइकिल से ड्यूटी जा रहे थे। विज्ञान नगर ओवरब्रिज के पास पीछे से आए ट्रक ने उन्हें टक्कर मारी। इससे वह गिरकर घायल हो गए। उन्हें तुरंत एमबीएस अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी मौत हो गई। अदालत ने ट्रक चालक, मालिक व बीमा कम्पनी को आदेश दिया कि वे परिवादी को 17 लाख 9 हजार 137 रुपए क्षतिपूर्ति राशि अदा करे।