Booth Construction, Verification, Assembly election, Bharatiya Janata Party, booth level meeting, organized, Mahavir School, C-Scheme
Booth Construction, Verification, Assembly election, Bharatiya Janata Party, booth level meeting, organized, Mahavir School, C-Scheme

jaipur। भारतीय जनता पार्टी की बूथ निर्माण सत्यापन एवं विधानसभा चुनावों की व्यूह रचना के लिए आज महावीर स्कूल, सी-स्कीम में प्रदेश स्तरीय बैठक का आयोजन किया। बैठक में राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री वी. सतीश, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे, निवर्तमान प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी, प्रदेश सह-प्रभारी गोपाल शेट्टी, राजस्थान सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डाॅ. अरूण चतुर्वेदी, गृह मंत्री गुलाबचन्द कटारिया, प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा, अभिषेक मटोरिया उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरूआत वन्देमातरम् गान से हुई।

प्रदेश स्तरीय बैठक में निवर्तमान प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी ने कहा कि आज की बैठक चुनावों के लिए अहम बैठक है। काँग्रेस के दुष्प्रचार को रोकने एवं केन्द्र व राज्य सरकार के कार्यों को जनता के बीच ले जाकर लाभार्थियों तक कार्यक्रम की योजना बनाई जा रही है। काँग्रेस मुद्दाविहीन है जो भाजपा के खिलाफ अनर्गल प्रचार कर रही है।
बैठक में रीति-नीति पर मंथन हुआ और वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में पुनः सरकार बनाने का आहृान किया गया। भाजपा ही ऐसा दल है, जिसमें हम अपना एसेसमेन्ट करते है। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने बैठक में सभी की सहभागिता के लिए खुला सत्र का आयोजन किया। खुला चला सत्र में खन्ना ने ग्राम स्वराज योजना, केन्द्र सरकार व राज्य सरकार के गरीब कल्याण के कार्यक्रम, युवा शक्ति सम्मेलन, बूथ निर्माण एवं सत्यापन, आगामी चुनाव, फिर सभी के सुझाव मांगे गये।बैठक में आए अधिकांश प्रतिनिधियों ने चुनाव में जीत के महत्वपूर्ण सुझाव दिये।

अविनाश राय खन्ना ने कहा कि मेरा प्रदेश-सबसे विकसित की संकल्पना को प्रदेश की इस टीम को हाथ में लेना चाहिए। काँग्रेस की नीति और नियत दोनों में बेईमानी है। काँग्रेस की नियत में खोट है इसलिए पूरे देश में काँग्रेस का जनाधार खिसक गया है। बैठक को भाजपा के राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री वी. सतीश ने सम्बोधित करते हुए कहा कि चुनाव के समय नजदीक है। देश में विपक्षियों के द्वारा भाजपा के खिलाफ नकारात्मक प्रचार करने का चलन बढ़ रहा है। नकारात्मक शक्तियों को पछाड़ने के लिए गरीब के घरों पर उजाला करने जैसी योजनाओं को लाभार्थियों तक पहुँचाऐं। जनता के बीच काँग्रेसियों को असली चेहरा सामने लाना चाहिए। सभी को आमजन में संवाद बढ़ाना चाहिऐं।

-बूथ सम्पर्क अभियान 9, 10 व 11 जून को
भाजपा के प्रदेश सह-प्रभारी गोपाल शेट्टी ने आगामी 9, 10 व 11 जून को होने वाले बूथ सम्पर्क अभियान की जानकारी दी, जिसमें सभी पदाधिकारी एवं प्रदेश टीम को 25 मतदाताओं से सम्पर्क करना होगा और केन्द्र एवं राज्य सरकार के जन-कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देनी होगी। भाजपा के प्रदेश महामंत्री (संगठन) चन्द्रशेखर ने आगामी कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि विस्तारक योजनाएं नवमतदाता अभियान, बूथ पर महिला कार्यकर्ताओं की भी नियुक्ति, विशेष सम्पर्क अभियान, होर्डिंग्स अभियान आदि पर प्रभावी कार्यक्रम बनना चाहिए।

LEAVE A REPLY