मेहंदीपुर बालाजी. नववर्ष 2023 सुखमय व्यतीत हो, इसके लिए नए साल के पहले दिन रविवार को सिद्धपीठ घाटा मेहंदीपुर बालाजी धाम में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। यहां अलसुबह मंदिर के महंत नरेशपुरी महाराज के सानिध्य में पंडितों ने बालाजी का पंचामृत अभिषेक किया। ईत्र-केवड़ा का छिड़काव करते हुए सोने का चोला चढ़ाकर बालरूप झांकी सजाई। साथ ही छप्पनभोग भी लगाया। इसके बाद महंत नरेशपुरी ने महाआरती की तथा बालाजी महाराज को चूरमा व मेवा मिष्ठान का भोग लगाया। हजारों श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर स्वयंभू बालाजी महाराज, भैरव बाबा, प्रेतराज सरकार, सीताराम दरबार व समाधि वाले बाबा के दर्शन कर मनौती मांगी। बड़ी तादात में पहुंचे श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते मंदिर परिसर पूरी तरह खचाखच भर गया। भीड़ नियंत्रण के लिए मंदिर के गार्डों व पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। वहीं मंदिर प्रबंधन की ओर से सीसीटीवी कैमरे से निगरानी करने के साथ ही पेयजल समेत अन्य बंदोबस्त किए गए।
इससे पहले 31 दिसंबर की रातभर मंदिर के सामने व होटल धर्मशालाओं में भजन कीर्तन का दौर चला। रात 12 बजे ही आतिशबाजी कर नए साल का स्वागत कर नाचते गाते हुए जश्न मनाया। आतिशबाजी के चलते बालाजी धाम रंग बिरंगी रोशनी के सराबोर रहा। बालाजी मंदिर परिसर व सीताराम मंदिर की भव्य सजावट भी की गई। दौसा ज़िला क्लेक्टर कमर चौधरी नववर्ष पर मेहंदीपुर बालाजी मंदिर पहुंचे। उन्होंने दर्शनार्थ रेलिंग, प्रवेश द्वार, निकास द्वार का निरीक्षण किया तथा मंदिर व्यवस्थाओं पर महंत नरेशपुरी महाराज से चर्चा की। नववर्ष पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मंदिर ट्रस्ट ने माकूल व्यवस्था की। भक्तों के भीड़ को क़ाबू करने और सुगम दर्शनों के लिए दो प्रवेश द्वार बनाए गए। बालाजी मंदिर परिसर व गर्भ गृह की आकर्षक सजावट की गई, वही प्रत्येक दर्शनार्थी को चूरमा और छप्पन भोग की प्रसादी वितरण की गई। श्रद्धालुओ की सुरक्षा के लिए मंदिर ट्रस्ट ने सीसीटीवी कैमरों से माॅनिटरिग सहित सादा कपड़ों में मंदिर गार्ड दिनभर व्यवस्थाओं ने सुधार करते रहे। मंदिर ट्रस्ट ने दिव्यांग, नि:शक्त जनों के लिए बालाजी दर्शनों की वीआईपी व्यवस्था की।
नववर्ष पर बालाजीधाम में भारी भीड़ के चलते होटल धर्मशाला, गेस्ट हाउस , होटल खचाखच भरे रहे। धार्मिक नगरी में भीड़ के चलते कई भक्तों को होटलों में कमरे किराए पर नहीं मिल सके। इधर कड़ाके की सर्दी के बावजूद दर्शनार्थी नंगे पैर खुले आसमान के नीचे कई किलोमीटर की लाइनो में बालाजी दर्शनों के लिए खड़े रहे। श्रद्धालु शनिवार रात से ही बालाजी दर्शन के लिए सर्दी की परवाह नहीं करते हुए रातभर लाइनो में बैठ रहे। नववर्ष पर बालाजीदर्शन करने के लिए दिल्ली हरियाणा, पंजाब, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों के लाखों की संख्या मे श्रद्धालु पहुंचे। श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था में 100 अतिरिक्त पुलिस जवान तैनात रहे। एसएचओ अजित बडसरा ने बताया कि भक्तों की सुरक्षा के लिए ज़िले से 40 जवान और 10 महिला पुलिसकर्मी तैनात किए गए। इसी प्रकार करौली ज़िले के 50 जवान मंदिर परिसर में तैनात रहे। डिप्टी एसपी दीपक मीना ने दर्शनार्थी लाइनों, मुख्य बाजार की व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया।

LEAVE A REPLY