दिल्ली। फुटबॉल का महाकुंभ आज से शुरु हो गया है। फीफा वर्ल्ड कप का यह 21वां संस्करण है। रुस की राजधानी मास्को में इसका आगाज होगा। पहला मुकाबला, सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला मॉस्को के वजह्निकी स्टेडियम में खेले जाएंगे। इस स्टेडियम में लगभग 80 हजार लोगों के बैठने की जगह है।
लगभग एक महीन तक चलने वाले इस टूनार्मेंट में 32 टीमें हिस्सा लेंगी, जो रूस के 11 शहरों के 12 स्टेडियम में 64 मैच खेलेंगी। फाइनल मैच पन्द्रह जुलाई को होगा, जो मास्को में होगा। फीफा वर्ल्ड के लिए रुस ने काफी तैयारियां की है। वर्ल्ड कप देखने के लिए दुनिया भर से लाखों दर्शकों के रुस आने की संभावना है। यह पहली बार है कि 2006 के बाद फीफा वर्ल्ड कप यूरोप में किया जा रहा है।
आखिरी बार वर्ल्ड कप यूरोप के जर्मनी में हुआ था, जब इटली ने खिताब अपने नाम किया था। 32 साल में पहली बार अमेरिका इसका हिस्सा नहीं होगा, क्योंकि अमेरिका की टीम इस बार क्वालीफाई करने में नाकाम रही थी।