online-constable-recruitment-examination-center-jaipur-sog

जयपुर। एसओजी और मालवीय नगर थाना पुलिस ने रविवार देर रात कार्रवाई करते हुए राजस्थान में आॅनलाइन कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में नकल करवाने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। यह गिरोह हरियाणा का बताया जा रहा है। गिरोह के बीस जनों को पकड़ा है। एसओजी के अफसरों के मुताबिक, हरियाणा के युवाओं को पास करवाने के लिए इस गिरोह ने ठेका लिया था और इस गिरोह के सदस्यों ने मालवीय नगर के उस परीक्षा सेंटर संचालक से मिलीभगत करके नकल करवाने का काम किया जा रहा था। सेंटर संचालक भी हरियाणा का बताया जा रहा है।

पहली बार उसे परीक्षा का सेंटर दिया गया है। गिरोह के सदस्यों ने पूरे सेंटर को हाईजैक कर रखा था। इस सेंटर के बराबर एक होटल में सेंटर जितना कम्प्यूटर सेंटर खोल लिया। होटल से ही नकल में शामिल युवाओं की परीक्षा प्रश्नों को हल किया जा रहा था। सेंटर पर परीक्षा देने वाला युवक सिर्फ कम्प्यूटर खोल कर बैठा रहता था और दिखावे के तौर पर की बोर्ड चलाता रहता, लेकिन उसके प्रश्न होटल में बैठे गिरोह के सदस्य करते रहते। गिरोह के सदस्यों ने पांच से दस लाख रुपए परीक्षा पास करवाने का ठेका लिया है और इसमें बड़ी हिस्सेदारी मालवीय नगर के अपेक्स सर्किल स्थित सरस्वती इन्फोटेक कम्प्यूटर लैब के संचालक की है।

एसओजी इनसे पूछताछ कर रही है कि वे अब तक कितने लोगों को नकल करवा चुके हैं। एसओजी शाम तक गिरोह के संबंध में प्रेसवार्ता करेगी। फिलहाल पूरे प्रदेश में एक सप्ताह पहले ही आॅन लाइन कांस्टेबल भर्ती परीक्षा शुरु हुई है, जो मई के प्रथम सप्ताह तक चलेगी। इस गिरोह के पकड़े जाने से इस परीक्षा पर सवालिया निशान लगने लगे है।

LEAVE A REPLY