जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बुधवार को डॉ. एस.एन. मेडिकल कॉलेज, जोधपुर के प्राचार्य डॉ. एस.एस. राठौड़ ने मुलाकात की एवं मेडिकल कॉलेज तथा इससे सम्बद्ध अस्पतालों में हो रहे विकास कार्यों एवं चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार के लिए भविष्य में आने वाली जरूरतों के बारे में मुख्यमंत्री को अवगत कराया।
गहलोत ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि डॉ. एस.एन. मेडिकल कॉलेज एवं इससे सम्बद्ध महात्मा गांधी चिकित्सालय, उम्मेद चिकित्सालय, एम.डी.एम. हॉस्पिटल की ओर से जिन सुविधाओं और उपकरणों की मांग की गई उन्हें शीघ्र उपलब्ध कराए जाएं। उन्होंने कहा कि नए भवन, वार्ड, आवश्यक सुविधाओं, जरूरी उपकरणों एवं स्टाफ की उपलब्धता में किसी तरह की कमी नहीं आने दी जाएगी।
मुख्यमंत्री को डॉ. राठौड़ ने अवगत कराया कि जोधपुर मानव सेवा ट्रस्ट के दानदाताओं श्री बद्रीदास मूंदड़ा एवं श्री मनीष मूंदड़ा के सहयोग से एम.डी.एम. अस्पताल, जोधपुर में करीब 4.4 करोड़ की लागत से 40 कॉटेज वार्ड बनवाए जाएंगे। इसके अलावा अस्पताल में सरकार द्वारा 3 करोड़ की लागत से नवनिर्मित 17 बैड के पोस्ट कैथ रिकवरी वार्ड के लिए ट्रस्ट द्वारा करीब 1.6 करोड़ रूपए के उपकरण दिए जाएंगे।
श्री गहलोत ने ट्रस्ट की इस पहल के लिए उनका धन्यवाद दिया और आह्वान किया कि प्रदेश के अस्पतालों में आवश्यक सुविधाओं और उपकरणों के लिए दानदाता और भामाशाह आगे आकर सहयोग करें।
अधिकारियों ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा करीब 16 करोड़ की लागत से महात्मा गांधी चिकित्सालय, जोधपुर में नई ओपीडी एवं इमरजेन्सी ब्लॉक बनवाया जा रहा है जिसका कार्य इस साल अगस्त में पूरा हो जाएगा। इससे सभी विभागों की ओपीडी सुविधाएं लोगों को एक ही भवन में उपलब्ध होंगी। इसके अलावा करीब 6 करोड़ की लागत से उम्मेद चिकित्सालय, जोधपुर में भी नया ओपीडी ब्लॉक बनाया जा रहा है। यह ब्लॉक बनने से मरीजों को काफी सहूलियत होगी।
एम.डी.एम. अस्पताल, जोधपुर में 35 करोड़ रूपए की लागत से ट्रोमा सेन्टर बनाया जा रहा है। जिसका कार्य इस साल अगस्त तक पूरा हो जाएगा। यह सेन्टर बनने के बाद दुर्घटना में घायल लोगों एवं इमरजेन्सी केस में तुरन्त चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। इसके अलावा करीब 3.50 करोड़ की लागत से मल्टी ऑर्गन ट्रांसप्लांट एवं रिप्लेसमेन्ट केन्द्र का काम पूरा हो चुका है। यह केन्द्र बनने से यूरोलॉजी विभाग में ऑर्गन ट्रांसप्लांट की सुविधा मिल सकेगी।
मुख्यमंत्री ने इन अस्पतालों में चल रहे प्रोजक्ट्स समयबद्ध तरीके से पूरे करने और नए बनने वाले ओपीडी, इमरजेन्सी ब्लॉक, पोस्ट कैथ रिकवरी वार्ड, ट्रोमा सेन्टर तथा अन्य केन्द्रों के लिए जरूरी उपकरण एवं मैनपावर शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
श्री गहलोत ने कहा कि एस.एन. मेडिकल कॉलेज एवं इससे सम्बद्ध अस्पतालों में चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार से सम्बन्धित जरूरी प्रस्ताव तैयार कर राज्य सरकार को भेजे जाएं।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी एवं सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुधीर भंडारी भी उपस्थित थे।