नयी दिल्ली : असम के एक दूर-दराज के गांव में धान के एक खेत में बनाये गये अस्थायी ऑडोटोरियम में एक अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसका लक्ष्य गुणवत्तापूर्ण सिनेमा को ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाने का है। असम अंतरराष्ट्रीय ग्रामीण फिल्म महोत्सव (एआईआरएफएफ) के पहले संस्करण में दर्शकों को दुनिया की कुछ बेहतरीन फिल्में देखने को मिलीं। कार्यक्रम का आयोजन स्थल गुवाहाटी से 320 किलोमीटर पूर्व और जोरहाट शहर से करीब 25 किलोमीटर दूर मेलेंग चाय बगान इलाके के फेसुअल गांव में किया गया है।
असम फिल्म सोसाइटी (एएफएस) ने इस चार दिवसीय महोत्सव का आयोजन किया जिसमें ग्रामीणों को कुछ बेहतरीन पुरानी फिल्मों के साथ साथ नयी क्षेत्रीय फिल्में भी दिखायी गयीं। इस महोत्सव का शुभारंभ 23 दिसंबर को हुआ।