जयपुर. नीट यूजी 2024 का परिणाम चौंकाने वाला रहा। पहली बार 67 स्टूडेंट्स को 720 में से 720 अंक मिले। कट ऑफ 137 अंकों से बढ़कर 164 अंक पहुंच गई। यह अब तक का सबसे अधिक हाई स्कोरिंग रिजल्ट रहा है। राजस्थान में सबसे अधिक 11 छात्रों को 100 प्रतिशत अंक मिले। तमिलनाडु से आठ और महाराष्ट्र के सात छात्रों ने उपलब्धि हासिल की। पूरे अंक पाने वालों में 67 स्टूडेंट्स में 14 लड़कियां हैं। नीट देने वाले 23.33 लाख स्टूडेंट्स में से 13.16 लाख छात्रों ने काउंसलिंग के लिए क्वालिफाई किया। सामान्य वर्ग की कट ऑफ 720-164, ओबीसी, एससी, एसटी वर्ग की कट ऑफ 163 से 129 अंक रही। पिछले साल की तुलना में नीट देने वाले 38.46 प्रतिशत छात्र बढ़े हैं। छात्राें के क्वालिफाई करने के हिसाब से राजस्थान तीसरे नंबर पर रहा। यूपी पहले और महाराष्ट्र दूसरे स्थान पर रहा। राजस्थान से 1.21 लाख छात्र काउंसलिंग में हिस्सा लेंगे।

LEAVE A REPLY