वर्ष 2016 में आने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या 88 लाख थी वहीं उनसे होने वाली विदेशी मुद्रा आय 22.9 अरब डॉलर थी। सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई पहल की हैं, जिनमें आगमन पर वीजा, पर्यटन, स्वास्थ्य पर्यटन और कारोबार श्रेणी में ई-वीजा इत्यादि शामिल हैं।
नयी दिल्ली : देश में पर्यटन से होने वाली विदेशी मुद्रा आय 2017 में 20.8% बढ़कर 27.7 अरब डॉलर हो गई है।संसद में आज पेश आर्थिक समीक्षा में कहा गया है कि इस क्षेत्र को प्रोत्साहन देने के लिए सरकार की पहलों का लाभ इसे मिला है। पर्यटन मंत्रालय के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक 2017 में भारत आने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या 2016 के मुकाबले 15.6% बढ़कर 1.02 करोड़ रही। इसी प्रकार इससे होने वाली विदेशी मुद्रा की आय 20.8% बढ़कर 27.7 अरब डॉलर हो गई।