तिरूवनंतपुरम। केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने आज कहा कि उन्हें उस न्यायिक आयोग के निष्कर्ष के बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं है, जिसने कई करोड़ रुपये के सौर घोटाले की जांच की थी। राज्य सरकार ने घोटाले की जांच के आदेश दिए थे।
चांडी ने कहा, ‘‘आयोग किन निष्कर्षों पर पहुंचा है, उसका पता तभी लगेगा जब हमें रिपोर्ट की प्रति मिलेगी।’’ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘अगर हम आयोग के तथ्यों और निष्कर्षों को अदालत में चुनौती देना चाहें तो हमें रिपोर्ट की विषय वस्तु का पता होना चाहिए।’’ उन्होंने कहा कि सरकार ने आरोप लगाए हैं लेकिन किसी ने भी आयोग की रिपोर्ट नहीं देखी है। चांडी ने कहा कि वह मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन को एक पत्र सौंपेंगे और न्यायमूर्ति जी शिवराजन की अध्यक्षता वाले आयोग के रिपोर्ट की प्रति मांगेंगे जिसने घोटाले की जांच की थी। घोटाले को लेकर चांडी के नेतृत्व वाली पूर्ववर्ती कांग्रेस नीत यूडीएफ सरकार की काफी किरकिरी हुई थी।
यह पूछने पर कि क्या वह आरोपी सरिता एस नायर के खिलाफ मानहानि का मुकदमा करेंगे, जिन्होंने उनके खिलाफ आरोप लगाए थे तो चांडी ने कहा, ‘‘तथ्यों और निष्कर्षों के बारे में जानने के बाद ही इस बारे में आगे का कदम उठाएंगे।’’