जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को आनन्दपाल एनकाउंटर मामले में सांवराद में पुलिस फायरिंग में एक की मौत और जोधपुर में किसानों पर लाठीचार्ज को लेकर राजस्थान की भाजपा सरकार को घेरा। गहलोत ने बयान दिया कि राजस्थान में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है। लॉ एण्ड ऑर्डर फेल हो चुका है। किसानों की अनदेखी करके उन पर लाठियां भांजी जा रही है।
बेरोजगार युवकों को रोजगार के बजाय लाठी मिल रही है। गहलोत ने सांवराद में पुलिस फायरिंग से एक जने की मौत और 18 दिन में भी आनन्दपाल के शव का दाह संस्कार नहीं होने को लेकर राजस्थान सरकार को फेलियर बताया। गहलोत ने कहा कि एक जने की 18 दिन से लाश पड़ी है, लेकिन सरकार मानवीय दृष्टिकोण तक अपना नहीं रही है। नैतिकता के आधार पर सरकार जनता का समर्थन खो चुकी है।