जयपुर. राजस्थान पुलिस के पूर्व डीजी नवदीप सिंह के खिलाफ बनीपार्क थाने में मारपीट का मामला दर्ज हुआ हैं। आर्मी के हवलदार की ओर से यह शिकायत दी गई है। इस पर पुलिस ने नवदीप सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया सेना में हवलदार के पद पर कार्य कर रहे इम्तियाज शेख ने रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बताया कि कपूवाड़ा जम्मू कश्मीर का रहने वाला है। हवलदार रामनिवास बाग लालकोठी में तैनात है। सप्ता शक्ति गेट पर गया। स्पीड ब्रेकर से गाड़ी को हल्का बैक लेते समय पूर्व डीजी नवदीप सिंह की गाड़ी से टच हो गई। इसके बाद वह आगे निकल गया। आगे जाकर जब हवलदार ने अपनी कार को रोका तो नवदीप सिंह गाड़ी के सामने आकर पूछने लगे। तुम कौन हो। इस पर इम्तियाज शेख ने अपना परिचय देते हुए कहा वह आर्मी में हवलदार है। इस पर नवदीप सिंह ने कहा कश्मीरियों के पीछे पूरा हिन्दुस्तान पड़ा हुआ है। इस पर नवदीप सिंह ने उनके मुंह पर थप्पड़ मार दिया। कहा आज तक मैने जिसे मारा है उसके कान के पर्दे फट गए है। चाहो तो चैक करवा लेना। इसके बाद उन्होंने अपने मैकेनिक को फोन लगाया और कहा कि इसका जितना भी खर्चा आएगा उसके खर्चा तू देगा। वह धमकाने लगे और ज्यादा बहसबाजी की तो वह जेल में डाल देंगे। इस पर हवलदार सपत्नी बनीपार्क थाने पहुंचा और शिकायत दी। बनीपार्क थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया हैं।

LEAVE A REPLY