जयपुर। राजस्थान के बहुचर्चित एकल पट्टा प्रकरण में पूर्व गृहमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शांति धारीवाल को भी मुलजिम बनाने के लिए मामले में परिवादी की ओर से कोर्ट में अर्जी लगाई गई है। इस अर्जी पर कोर्ट ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो से जवाब मांगा है। मामले में अगली तारीख चार मार्च तय की गई है। गौरतलब है कि जगतपुरा क्षेत्र में आवासीय कॉम्पलैक्स व कॉलोनी की करीब दस बीघा आवासीय भूमि का एकल पट्टा जारी करने के मामले में तत्कालीन यूडीएच सचिव जी.एस.संधु और अन्य अफसरों के खिलाफ एसीबी ने मामला दर्ज कर रखा है। इसमें जमीन के मालिक शैलेन्द्र गर्ग भी न्यायिक अभिरक्षा में है। इस मामले में शांति धारीवाल की कथित लिप्तता के संदेह पर एसीबी उनसे दो-तीन बार पूछताछ कर चुकी है। इस मामले में एसीबी के विशेष लोक अभियोजक भंवर सिंह चौहान ने प्रकरण में अंतिम नतीजा पेश करने के लिए कोर्ट से एक माह का समय मांगा है। कोर्ट न्यायाधीश बलजीत सिंह ने न्यायिक अभिरक्षा में चल रहे शैलेन्द्र गर्ग की न्यायिक हिरासत अवधि 18 फ रवरी तक बढ़ा दी है।

LEAVE A REPLY