Former legislator calls on the Superintendent of Police for the robbery case

सिरोही । सुरेन्द्र भाई जैन लूट प्रकरण में पूर्व विधायक संयम लोढा ने सुरेन्द्र भाई के साथ जिला पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश से मुलाकात कर मामले में अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं लूटी गई राशि बरामद करने का आग्रह किया। लोढा ने उनसे कहा कि इस तरह वारदात होने से आम जनता में भय व्याप्त है और लोगों में अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता है। पुलिस अधीक्षक ने सुरेन्द्र भाई प्रकरण में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की अगुवाई में पुलिस दल का गठन किया है, जो त्वरित कार्रवाई कर लूट प्रकरण का पदार्फाश करेगा। लोढा ने उनसे कहा कि इससे पूर्व शिवगंज में भी दिन दहाडे राखी से सोने की चार चुडिया चोर लेकर फरार हो गए, जिनका अभी तक कोई सुराग नहीं मिला।

इसी तरह डोडुआ में रंगधाम हत्या प्रकरण में न तो अभी तक अभियुक्त की गिरफ्तारी हुई, न हीं कोई बरामदगी हुई। इसी तरह तंवरी में लूट प्रकरण में भी बरामदगी नहीं हुई है। क्षेत्र में चोरी की वारदाते लगातार बढ़ रही है और लोग आशंकित है। लोढा ने पुलिस अधीक्षक से कहा कि इस तरह की लूट सिरोही नगर में होने से जाहिर है कि पुलिस का सूचना तंत्र कमजोर पड़ चुका है। घटना के क्षेत्र में जिन कार्मिकों की ड्यूटी रही है वो अपना काम नहीं कर रहे है। पुलिस अधीक्षक ने भरोसा दिलाया कि हर हालत में इस लूट का पदार्फाश किया जाकर अभियुक्तों की गिरफ्तारी होगी और रकम बरामद की जाएगी। लोढा घटना स्थल पर भी गए और सुरेन्द्र भाई से पूरी वारदात की जानकारी ली।

LEAVE A REPLY