भरतपुर. कांग्रेस के पूर्व विधायक के खिलाफ ठगी और झांसा देने का चौथा मामला दर्ज किया गया है। बात कर रहे हैं भरतपुर जिले के नदबई विधानसभा के पूर्व विधायक जोगिंदर सिंह अवाना की। शनिवार को लखनपुर थाने में अवाना के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ। पीड़ित ने एफआई​​आर में लिखवाया कि विधायक ने सचिवालय में नौकरी लगवाने का झांसा देकर 6 लाख रुपए ठग लिए। नौकरी नहीं लगी तो पैसे लौटाने को कहा। इस पर उन्होंने जान मारने की धमकी दी। लखनपुर एस.एच.ओ जितेंद्र सिंह का कहना है कि मामला दर्ज हुआ है। जांच की जाएगी। बसपा से जीतकर कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व विधायक जोगिंदर सिंह अवाना पर अलग-अलग थानों में जमीन हड़पने, झांसा देने, ठगने और धमकी देने के 4 मामले दर्ज हो चुके हैं। लखनपुर थाना इलाके के डेहरा गांव निवासी महेश गुर्जर ने बताया- मेरे कुछ समय पहले तक जोगिंदर सिंह अवाना से संबंध ठीक थे। मैं कही और छोटा-मोटा काम करता था। तब तत्कालीन विधायक अवाना ने कहा तू मेरी बंशी पहाड़पुर वाली खान पर काम कर ले, वैसे भी बेरोजगार है। मैं और मेरे कुछ रिश्तेदार खान पर काम करने लगे। मैं खान पर मैनेजर की नौकरी करने लगा। कुछ समय बाद विधायक ने कहा कि मुझे 10 लाख रुपए देकर तुम लोग पार्टनरशिप कर लो। खान तुम चलाओ, मुझे मेरा हिस्सा देते रहना। उन्हें हमने 17 जुलाई 2022 को 10 लाख रुपए दे दिए। मुझे अवाना की खान पर नौकरी करते 2 साल होने जा रहे थे। मैंने कहा विधायक जी मेरी सैलरी 20 हजार तय हुई थी। मुझे सैलरी तो दो। तब उन्होंने 2 महीने की सैलरी 20-20 रुपए (40 हजार) दे दी। 22 महीने की सैलरी अब भी पेंडिंग है। उन्होंने कहा कि कब तक प्राइवेट काम करेगा। तुझे सचिवालय में सरकारी नौकरी पर लगवा दूंगा। उनके कहने पर मैंने 29 जून 2023 को सचिवालय का फार्म भर दिया। इसके बाद उन्होंने कहा कि नौकरी पाने के लिए 10 लाख रुपए देने होंगे। मैंने कहा कि मेरे पास पैसे नहीं हैं, तो बोले कि जमीन बेच दे। नौकरी मिल गई तो कई जमीनें खरीद लेगा। मैंने जमीन बेचकर उन्हें 6 लाख रुपए दिए। बाकी के 4 लाख नौकरी लगने के बाद देना तय हुआ। अब तक न नौकरी लगी है, न उन्होंने 22 महीने की सैलरी दी है, 10 लाख रुपए उनकी खान में फंस गए, 6 लाख रुपए सचिवालय में नौकरी के नाम पर ले लिए। इस तरह मेरे 20-22 लाख रुपए फंस गए हैं। उनसे कहा तो बोले चुनाव के बाद बात करना। चुनाव के बाद फोन किया तो बोले- तू हवा में उड़ रहा है क्या, मैं चोर हूं क्या। तूने मुझे कब पैसे दिए थे। उन्होंने मेरे साथ गाली गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। मेरा मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिया। अब तक मेरा नंबर ब्लॉक है। मेरे ताऊ के लड़के से उन्हें फोन कराया तो उसे भी गालियां दी। मुझे न्याय मिलना चाहिए। मैं आर्थिक और मानसिक रूप से पीड़ित हूं। अब भूखों मरने की नौबत आ गई है। प्रशासन से गुहार है कि मुझे न्याय दिलाएं।

LEAVE A REPLY