जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी का एक प्रतिनिधि मण्डल आज राज्य के चुनाव आयुक्त अशवनी भगत से मिला और उन्हें राज्य की भाजपा सरकार द्वारा मनमाने तरीके से धौलपुर उपचुनाव में सरकारी मषीनरी का दुरूपयोग करने और सरकार की शक्तियों का गलत इस्तेमाल करने के विरोध में ज्ञापन प्रस्तुत किया। ज्ञापन प्रस्तुत करने के बाद संवाददाताओं से वार्ता करते हुये कांग्रेस प्रवक्ता प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि भाजपा प्रत्याषी शोभारानी के पति सजायाफ्ता पूर्व विधायक बीएल कुशवाह जिन्हें वर्तमान में सरकार ने भरतपुर जेल से धौलपुर जेल में षिफ्ट कर विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने के लिये सरकारी शक्तियों का दुरूपयोग किया है। बीएल कुशवाह को अपराधी होने के बावजूद बीमारी का झूठा बहाना करके बार-बार धौलपुर के अस्पताल में षिफ्ट कर दिया जाता है। अस्पताल और धौलपुर जेल भाजपा का चुनाव कार्यालय बन गये हैं। खाचरियावास ने कहा कि सजायाफ्ता पूर्व विधायक बीएल कुशवाह धौलपुर जेल में बैठकर भाजपा सरकार के दम पर जेल में ही भाजपा कार्यालय की सारी गतिविधियों का संचालन करते हैं। पूरी धौलपुर जेल और अस्पताल भाजपा के चुनाव प्रचार का अडडा बन गये है। ऐसे में जबकि चुनाव आचार सहिंता लागू होने के बाद सभी अधिकार चुनाव आयोग में निहित हो गये हैं तब मुख्यमंत्री और मंत्री अधिकारियों के जरिये वोटों को प्रभावित करने में कोई कसर नहीं रख रहे हैं। खाचरियावास ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने यह मांग की है कि धौलपुर से भाजपा प्रत्याषी शोभारानी के पति सजायाफ्ता बीएल कुशवाह को धौलपुर जेल से तुरन्त प्रभाव से जयपुर षिफ्ट कर दिया जाये जिससे वो जेल और अस्पताल में चुनाव आचार सहिंता का उल्लंघन करते हुये भाजपा के पक्ष में चुनाव को प्रभावित नहीं कर सके। यदि चुनाव आयोग ने तुरन्त प्रभाव से बीएल कुषवाह को धौलपुर से जयपुर या अन्य किसी स्थान पर षिफ्ट नहीं किया तो यह चुनाव आचार सहिंता का उल्लंघन होगा। कांग्रेस के प्रतिनिधि मण्डल में प्रवक्ता प्रतापसिंह खाचरियावास के साथ कांग्रेस के उपाध्यक्ष-भंवरलाल मेघवाल, गोपालसिंह षेखावत, प्रदेष महासचिव-सुषील षर्मा, मुमताज मसीह, कांग्रेस के महासचिव-मनोज मुदगल, विमल यादव, हरिषंकर षर्मा, हरेन्द्रपाल सिंह जादौन, राजेन्द्र षर्मा षामिल थे।