जयपुर। सिरोही के पूर्व विधायक संयम लोढा ने अतिवृष्टि से प्रभावित गावों का दौरा कर जायजा लिया। इस दौरान लोढ़ा ने काग्रेंस कार्यकताओं के साथ उपखण्ड क्षेत्र के रोहुआ, धवली, दोलपुरा सहित अनेक गांवों में पहुंचे। वहीं जल संसाधन मंत्री डा. रामप्रताप से दुरभाष पर बात कर प्रभावित गावों के बारे मे अवगत कराया।
जहां जल संसाधन मंत्री ने विभाग के एक्सईएन को निर्देश देकर नहर बनाए जाने संबंधित कार्य का प्रस्ताव बनाकर तुरन्त सरकार को भेजने की बात कही। ताकि कार्य को स्वीकृत किया जा सके। इस दौरान लोढ़ा ने साथ सिंचाई विभाग के उच्च अधिकारी भी थे। लोढ़ा ने अतिवृष्टि प्रभावित गांवों के ग्रामीणों से उनके अभाव अभियोग सुने। लोढ़ा ने कहा है कि क्षेत्र में अतिवृष्टि के कारण किसानों एवं ग्रामीणों को भारी नुकसान हुआ है। ऐसी स्थिति में सरकार पूर्णरुप से मुआवजा प्रदान करें। इस मौके पर काग्रेस प्रदेश सचिव गुमानसिंह देवड़ा, शिवगंज प्रधान जीवाराम आर्य, जिला उपाध्यक्ष आनंद जोशी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित थे।