ex mla udai singh rathor jaipur
ex mla udai singh rathor jaipur

– फोर्टिग्स के आईसीयू में भर्ती
जयपुर। कांग्रेस के पूर्व विधायक और कर्मचारियों के मसीहा उदय सिंह राठौड़ की तबीयत खराब होने पर उन्हें जयपुर के फोर्टिग्स अस्पताल में भर्ती कराया है। राठौड़ की हालत नाजुक बताई जाती है। उनकी दोनों किड़नियां फेल हो गई है। हार्ट भी गंभीर असर पड़ा है। वे फोर्टिग्स के आईसीयू में है। उनके पुत्र आरटीडीसी कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष तेज सिंह राठौड़ ने बताया कि तबीयत खराब होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है।

राठौड़ लम्बे समय से डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, हार्ट, किडऩी संबंधी रोग से पीडित है। उनका डायसीसीस भी चल रहा है। गौरतलब है कि उदय सिंह राठौड़ बनीपार्क विधानसभा सीट से विधायक रहे। राजस्थान के कर्मचारियों के हितों में लम्बे समय तक संघर्ष किया। वे कर्मचारियों के मसीहा के तौर पर जाने जाते हैं.

LEAVE A REPLY