जयपुर। पूर्व सांसद डा. महेश जोशी ने डीजल व पैट्रोल के दामों में वृद्धि को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा जनता के साथ धोखेबाजी बताते हुए इसे वापिस लेने की मांग की है। डा. जोशी ने कहा कि अन्तरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के दाम यदि बहुत अधिक हो जाते तो यह सोचा जा सकता था कि यह वृद्धि करना सरकार की मजबूरी हो सकती हे लेकिन यूपीए शासन काल के दौरान क्रूड ऑयल के अन्तरराष्ट्रीय दामों के मुकाबले आधे से कम दामों पर क्रूड ऑयल की खरीद हो रही है। केन्द्र सरकार पैट्रोल व डीजल के दाम कम करने के बजाय इसे बढ़ाकर बेच रहे है और आम लोगों की कमर तोड रहे हैं। डा. जोशी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्र सरकार से मांग की है कि पैट्रोल-डीजल पर मोदी सरकार के दौरान बढाये गये टैक्स में छूट देते हुए उसे वापिस पूर्व की यूपीए सरकार की तरह करे ताकि पैट्रोल तथा डीजल की दरें कम हो सकें।

LEAVE A REPLY