नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राज्यसभा में दिए गए उस बयान पर विवाद बढ़ गया है, जिसमें पीएम मोदी ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के कार्यकाल के दौरान हुए घोटालों पर चुप्पी साधे रखने पर यह कहकर तंज कसा था कि उनके राज में घोटालों पर घोटाले होते रहे हैं, लेकिन वे बेदाग रहे और इन सबके बावजूद वे रेनकोट पहनकर नहाते रहें। राज्यसभा में मोदी के इस बयान पर विवाद हो गया। कांग्रेस सांसदों ने इस पर काफी हंगामा किया और वहां से वाकआउट कर गए। इस बयान पर विवाद इतना बढ़ गया कि वे पीएम मोदी से माफी की मांग करने लगे हैं। यह भी चेतावनी दी है कि अगर बयान पर माफी नहीं मांगी तो संसद के बहिष्कार की चेतावनी दी है। आज गुरुवार को इस बयान को लेकर संसद के दोनों सदनों में हंगामे के आसार है। केन्द्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने कांग्रेस हंगामे की आलोचना करते हुए कहा कि पीएम माफी क्यों मांगे। कांग्रेस ने इससे पहले पीएम का कई बार अपमान किया है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी के इस बयान को लेकर पीएम पद की मर्यादा और संसद की गरिमा का सवाल बनाकर जंग छेड़ दी है। पार्टी की पीड़ा को देश से भी जोड़ दिया है।
राष्ट्रपति अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस के दौरान संसद में विपक्ष ने सरकार पर जमकर आरोप लगाए थे। पीएम मोदी ने मंगलवार को लोकसभा और बुधवार को राज्यसभा में कांग्रेस राज, कांग्रेस नेताओं और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को निशाने पर लेते हुए आरोपों पर जमकर प्रहार किए। यूपीए राज में भ्रष्टाचार और घोटालों का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि बाथरूम में रेन कोट पहनकर नहाना मनमोहन सिंह से अच्छा कौन जानता है। पीएम मोदी के यह कहते ही राज्यसभा में हंगामा हो गया। कांंग्रेस सांसद इतना भड़क गए कि वे पीएम से अपने शब्दों को वापस लेने और माफी की मांग करने लगे। बाद में वे सभी सदन से बाहर चले गए। कांग्रेस ने चेताया है कि अगर माफी नहीं मानी तो पीएम मोदी को सदन में बोलने नहीं दिया जाएगा और ना ही सदन चलने दिया जाएगा। कांग्रेस के उग्र तेवरों से साफ है कि अब बजट हंगामेदार होने वाला है।

LEAVE A REPLY