-हाईप्रोफाइल सैक्स-ब्लेकमेलिंग का मामला
जयपुर। हाईप्रोफाइल सैक्स-ब्लेकमेलिंग के मामले में गिरफ्तार हुए राजस्थान हाईकोर्ट में रहे पूर्व सरकारी वकील अनिल यादव को अतिरिक्त मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट क्रम-12, सरीता स्वामी ने शनिवार को 3 दिन के रिमाण्ड पर
एसओजी को सुपुर्द कर दिया। शहर के बहुचर्चित इस प्रकरण में समर्पण करने वाले अनिल यादव के पक्ष में अन्ोक अधिवक्ता कोर्ट में हाजिर होकर रिमाण्ड पर भ्ोजने का विरोध भी किया। एसओजी ने आरोपी से पूछताछ के लिए पांच दिन की पुलिस अभिरक्षा मांगी थी।
हाईप्रोफाइल सैक्स-ब्लेकमेलिंग के मामले में एसओजी ने 11 मुकदमें दर्ज कर अब तक 36 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। जिनमें कई वकील, एक एनआरआई युवती सहित अन्य शामिल है। इस मामले में एसओजी की जांच में आया कि आरोपी शहर के हाईप्रोफाइल लोगों के पास मालिश के नाम पर युवतियां भेजकर उन्हें जाल में फंसाते थे और बाद में दुष्कर्म के आरोप से बचाने के लिए लाखों-करोडों रुपए लेकर राजीनामा करते थे।