नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के मंगलवार को संसद में बजट अभिभाषण के दौरान दिल का दौरा पडऩे से अस्पताल में भर्ती हुए इंडियन मुस्लिम लीग के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ई अहमद का बुधवार तड़के निधन हो गया। वे बजट अभिभाषण के दौरान अपनी सीट से गिर पड़े थे और उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। अहमद के निधन पर बजट पेश होने या नहीं होने को लेकर संशय हो गया है। हालांकि बाद में साफ हो गया कि अहमद के निधन से बजट को नहीं रोका जाएगा। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के साथ अधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें में यह सामने आया कि किसी सांसद के निधन होने का मामला पहली बार सामने नहीं आया है। पहले भी बजट पेश करने के दौरान सांसद के निधन हुआ है। तब भी बजट नहीं रोका गया था। इसे देखते हुए बजट को नहीं रोका गया।

LEAVE A REPLY