Fake Arms license

जयपुर। राजस्थान के अलवर जिले के गोविन्दगढ़ थाना क्षेत्र में गत नवम्बर को कथित गौ तस्कर उमर खान की हत्या के सिलसिले में पुलिस ने चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दो आरोपियों के पास से दो अवैध हथियार बरामद किये गए। अलवर के सर्किल अधिकारी :दक्षिण: अनिल कुमार ने बताया कि गौ तस्कर उमर खान हत्या मामले में गत 12 नवम्बर को दर्ज शिकायत के सिलसिले में दशरथ गुर्जर :24:, खुशीराम गुर्जर :35:, रोहताश गुर्जर :24: बंटी उर्फ सुरजभान :50: को 12 बोर के अवैध देशी कट्टे के साथ् गिरफ्तार किया गया है, वहीं खुशीराम गुर्जर के पास से 315 बोर का देशी कट्टा बरामद किया गया है।

उन्होंने बताया कि मारगपुर निवासी दशरथ गुर्जर, खुशीराम गुर्जर और भरतपुर के रोहताश गुर्जर को 3 जनवरी को जबकि बंटी उर्फ सुरजभान को आज गिरफ्तार किया गया। इस मामले इन चार आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। गोविन्दगढ़ थानाधिकारी दारासिंह ने बताया कि इस मामले में चार आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। सभी आरोपियों को भारतीय दंड संहिता की धारा 147,302,307,201 के तहत गिरफ्तार किया गया है। गौरतलब है कि उमर खान :35: का शव गत 12 नवम्बर को अलवर के रामगढ़ के पास रेलवे ट्रेक पर मिला था।

LEAVE A REPLY