Four people, including three teachers, died in a road accident in Haryana

हिसार। हरियाणा में हिसार – सिवनी रोड पर यहां एक स्कूल बस और एक स्कूल कर्मचारी वाहन के बीच टक्कर हो गई जिसमें चार लेागों की मौत हो गई जबकि छात्रों सहित छह अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि स्कूल कर्मचारी वाहन तलवंडी रूका गांव स्थित हिमालय पब्लिक स्कूल जा रहा था जबकि स्कूल बस कलवास गांव की ओर जा रही थी तभी यह दुर्घटना हुई। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान स्कूल शिक्षिका – प्रीति, ज्योति और कुसुम तथा वाहन चालक संजय के तौर पर हुई है। ये सभी हिसार जिले के निवासी हैं। पुलिस के मुताबिक सभी घायलों को यहां विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। कम दृश्यता और कोहरा हादसे की वजह बताई जा रही है।

LEAVE A REPLY