जयपुर। जयपुर नेशनल यूनिर्वसिटी के मालिक संदीप बख्शी के बंगले पर तैनात दो सुरक्षा गार्डों की ओर से की गई गोलीबारी में जान गंवाने वाले इंजीनियर स्टूडेंट रोहित कुमावत व गंभीर घायल दो छात्रों को न्याय दिलाने और रसूखदार आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर शनिवार को जयपुर के इंजीनियर्स स्टूडेंट, कुमावत समेत सर्व समाज के लोग शहीद स्मारक पर जुटेंगे। सुबह दस बजे से वे सभी रोहित कुमावत को श्रद्धांजलि देंगे और सभा करके प्रशासन व सरकार का ध्यान इस तरफ आकर्षित करेंगे। इस संबंध में पुलिस कमिश्नर संजय अग्रवाल को ज्ञापन दिया जाएगा। जस्टिस फोर रोहित कुमावत संघर्ष समिति के संयोजक व अध्यक्ष पंकज शर्मा काकू ने बताया कि वीआईटी, एसकेआईटी, महात्मा गांधी, रीजनल कॉलेज, अपेक्स, ज्ञानविहार आदि इंजीनियरिंग कॉलेज के सैकड़ों छात्र रैली के माध्यम से सुबह दस बजे शहीद स्मारक पर पहुंचेंगे। इस मौके पर कुमावत समाज समेत सर्व समाज के लोग, सामाजिक संगठनों और राजनीतिक दलों से जुड़े पदाधिकारियों ने आंदोलन को समर्थन के लिए पहुंचेंगे। शर्मा ने बताया कि जयपुर नेशनल यूनिर्वसिटी के मालिक संदीप बख्शी के बंगले पर तैनात दो सुरक्षा गार्डों ने सेल्फ ी ले रहे रोहित कुमावत, देवेन्द्र चौधरी व अन्य छात्र पर दनादन गोलियां दाग छलनी कर दिया था। गोलियां लगने से रोहित कुमावत की हत्या हो गई। एक छात्र की आंख और दूसरे का जबड़ा खराब हो गया। इतनी बड़ी घटना होने पर भी जयपुर पुलिस रसूखदार आरोपी के दबाव में ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है। अभी तक एक गार्ड को ही पकड़ा है। दूसरे को पुलिस ने छोड़ दिया। शर्मा ने आरोप लगाया कि सुरक्षा गार्ड सेल्फी विवाद में गोलियां नहीं चला सकते। वहां मौजूद एक अन्य व्यक्ति सुरक्षा गार्डों को गोलियां चलाने के लिए उकसा रहा था। गोलीकाण्ड में घायल और मृतक रोहित कुमावत ने भी इस संंबंध में कहा है, लेकिन पुलिस उस शख्स तक नहीं पहुंच रही है और ना ही पूछताछ के लिए तलब कर रही है। पुलिस और सरकार का ध्यान रोहित कुमावत व अन्य छात्रों को न्याय दिलाने और आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर शहीद स्मारक पर सभा रखी गई है। इसमें इंजीनियर्स स्टूडेंट के साथ सर्व समाज के लोग भी आएंगे। पुलिस आयुक्त संजय अग्रवाल को ज्ञापन देकर रसूखदार आरोपियों की गिरफ्तारी और पीडित छात्रों को उचित मुआवजा दिलवाए जाने की मांग की जाएगी। इसके बाद भी सरकार और पुलिस प्रशासन ने मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो आंदोलन तेज किया जाएगा।

LEAVE A REPLY