जयपुर। खाद्य सुरक्षा दल ने शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के अंतर्गत मालपुरा गेट-सांगानेर से मंगलवार को करीब चार हजार किलो मिलावटी मसाला जब्त किया है। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण राजस्थान जयपुर तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर द्वितीय डॉ. बी. एल. मीणा के निर्देशन में मंगलवार को मैसर्स गीता मसाला उद्योग, किसान कॉलोनी, मालपुरा गेट, सांगानेर पर छापामारी कार्रवाई कर तीन हजार 950 किलो मिलावटी मसाला जब्त किया। जिसमें मिर्च पाउडर के पचास किलो वजन वाले 40 कट्टे (दो हजार किलो) तथा हल्दी पाउडर के 50 किलो वजन वाले सत्ताइस कट्टे (1350 किलो) तथा धनिया पाउडर के 50 किलो वजन वाले 12 कट्टे (600 किलो) शामिल है। प्रथम दृष्टया इन मसालों में मिलावट की पुष्टि होने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 नियम एवं विनियम 2011 के अंतर्गत तीन नमूने लेने के पश्चात शेष समस्त मसाले को सीज किया गया। मौके पर मैसर्स गीता मसाला उद्योग के मालिक मनोज कुमार खुंटेटा निवासी बजरंग नगर विस्तार प्रथम मालपुरा गेट सांगानेर जयपुर मौजूद थे।
- अजब गजब
- शासन-प्रशासन
- एसीबी
- कंज्यूमर
- करियर
- कोर्ट
- क्राइम
- खबरों की खबर
- खिलाफ
- जनप्रहरी एक्सप्रेस
- जनप्रहरी लेटेस्ट
- राज्य
- जयपुर