खगडिया। बिहार के भागलपुर जिले के नौगछिया से गत 13 नवंबर को अपहृत चार युवकों की एक आपराधिक गिरोह ने कथित रूप से हत्या कर शवों को गंगा नदी में फेंक दिया । भागलपुर के पुलिस उपमहानिरीक्षक विकास वैभव ने आज बताया कि इस मामले में गिरफ्तार एक आरोपी और चश्मदीद गवाह रोहित कुमार ने एसीजेएम :2: संतोष कुमार के समक्ष स्वीकारा है कि एक आपराधिक गिरोह द्वारा इन युवकों की गोली मारकर हत्या करने के बाद उनके शवों को गंगा नदी में फेंक दिया गया था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल से खून सने कपडे बरामद किए हैं जिन्हें जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। नौगछिया के पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार ने बताया कि मृतकों में प्रदीप, श्रवण, सौरभ और छोटू शामिल हैं । प्रदीप और श्रवण खरीक थाना अंतर्गत नरकटिया गांव के निवासी और सौरभ तथा छोटू बीहपुर थाना अंतर्गत गौरीपुर गांव के निवासी हैं । मृतक युवकों में शामिल सौरभ वालीबाल खिलाडी थे ।
इन युवकों को आपराधिक गिरोह सरगना पिंकू झा द्वारा गत 13 नवंबर को गौरीपुर मोड के पास से अपहृत किए जाने का आरोप है। इनकी हत्या कर उनके शवों को गंगा नदी में फेंक दिया गया था । बताया जाता है कि पिंकू झा ने कई साल पूर्व अपने पिता राम सनगही की हत्या के प्रतिशोध में इन युवकों का अपहरण कर उनकी हत्या कर दी । मृतकों के शवों को गंगा नदी से बरामद करने और पिंकू झा सहित उसके गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा प्रयास जारी है ।