जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन सम्पन्न
दौसा। तकनीकि शिक्षा,ं संस्कृत, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य व सूचना एव जनसंपर्क राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने कहा कि मीडिया लौकतंत्र का चौथा प्रहरी है। मीडिया स्वतंत्रता पूर्वक काम करते हुये समाज ,प्रदेश व देश विकास में अपनी जिम्मेदारी अच्छी तरह निभायें।
राज्य मंत्री जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान का प्रदेश स्तरीय की दौसा इकाई के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि आमजन को जागरूक करने, देश व प्रदेश की खबरे आमजन तक पहुंचाने तथा सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं को जनज न तक पहुंचाने में मीडिया का बहुत बडा योगदान रहता है । देश में लोकतंत्र को सशक्त बनाने में मीडिया की महत्वपूर्ण भूूमिका है। उन्होने कहा कि पत्रकारों को लोकतंत्र के दौर में अपने आपको बनाये रखना जरूरी है एवं आपस में सामंजस्य के साथ कार्य करना प्राथमिकता है। मीडिया की स्वायतता व स्वतंत्रता बनी रहे इसके लिये पत्रकारों को स्वतंत्र व निष्पक्ष रूप से कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मीडिया की समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका है। उनको नकारात्मक खबरों के साथ-साथ राज्य सरकार की सकारात्मक व महत्वपूर्ण योजनाओं को प्रकाशित करना चाहिए। राज्य मंत्री ने जार के प्रतिनिधि मंडल के द्वारा दिये गये ज्ञापन पर सकारात्मक विचार करने का आश्वासन दिया।
समारोह में महिला एवं बाल विकास ,जन अभाव निराकरण ,अल्प संख्यक मामलात एवं वक्फ विभाग राज्यमंत्री श्रीमती ममता भूपेश ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को मजबूती प्रदान करने के लिये पत्रकारों को पारदर्शिता व ईमानदारी से कार्य करना चाहिए। पत्रकारों की समस्याओं के निराकरण के लिये सरकार कार्य कर रही है। आपने जो जो मांगे रखी है उनका ज्ञापन सूचना एवं जनसम्पर्क मंत्री तक पहुंचाने के साथ साथ समाधान करवाने का भी प्रयास करने की बात कही। इससे पूर्व समारोह में दौसा सांसद जसकौर मीना ने कहा कि पत्रकारों को राज्य व केन्द्र सरकार की योजनाओं की जानकारी निष्पक्ष तौर से उपलब्ध करवाई जाये ताकि आमजन तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाये आसानी से पहुंच सके।
प्रदेश स्तरीय सम्मेलन में महेश दौसावाला, जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान जार के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शर्मा, प्रदेश महासचिव संजय सैनी, प्रदेश सचिव दीपक लवानिया, संभाग सचिव महेश बालाहेडी, दौसा जिलाध्यक्ष रामगोपाल सैनी, जिला उपाध्यक्ष दिनेश तिवाडी, जिला महासचिव कमल शर्मा, जिला संगठन मंत्री लक्ष्मीकांत भांकरी, संयुक्त सचिव सुनील शर्मा व हेमन्त भरद्वाज,जिला कोषाध्यक्ष दीपक रावत,मीडिया प्रभारी लक्ष्मी कांत सोनी, संरक्षक विनय जोशी, महादेव खूंटला, संजय लाटा व गजेन्द्र सिंह राठौड, सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर अतिथियों ने जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान जार ईकाइ दौसा के पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।