जयपुर। राजस्थान के बीकानेर जिले स्थित नोखा कस्बे में गुरुवार की दोपहर दो शातिर बदमाशों ने एक ग्रामीणों को पहले तो बातों में फंसा लिया और उसके शर्ट पर गंदगी लगा उसे साफ करने लगे। बाद में मौका पाकर 1.89 लाख रुपए से भरा थैला पार कर भाग छूटे। जब ग्रामीण ने अपना थैला संभाला तो उसे माजरा समझ में आ गया। उसने हल्ला मचाकर लोगों को एकत्रित किया, लेकिन आरोपी लोगों के हाथ नहीं लगे।

-बातों में फंसा, लगा दिया मैला
पुलिस ने बताया कि नोखा के नया गांव निवासी बस्तीराम बिश्नोई खेतीबाड़ी कर अपना जीवन यापन करता है। गुरुवार को उसने नोखा स्थित ओबीसी बैंक से 1.89 लाख निकलवाए। उसने यह राशि अपने पास मौजूद एक थैले में डाल ली। रुपए लेकर वह अपने गांव जाने के लिए नवली गेट के पास सुजानगढ़ रोड पर पहुंचा था। तभी दो लड़कों ने पहले उसे बातों में उलझाया बाद में चुपके से उसके शर्ट पर मैला डाल दी। उन्होंने बस्तीराम को शर्ट पर मैला लगा होने की बात कही और एक युवक बस्तीराम के साथ पानी की टोंटी के पास शर्ट उतारकर धोने लगा। इसी दरम्यान मौका पाकर दूसरा लड़का उसका रुपयों से भरा थैला लेकर फरार हो गया। अपना थैला गायब देख बस्तीराम ने हल्ला मचाया तो लोग एकत्रित हो गए। लोगों ने लड़के की तलाश की, लेकिन वे उनके हाथ नहीं लगे।

-सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
इधर ग्रामीण बस्तीराम के बैग में रखे रुपयों को लेकर भागने की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस ने बताया कि नवली गेट के पास सीसीटीवी कैमरा स्थापित था। जिसमें यह घटना कैद हो गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज निकलवा लिए हैं। जल्द ही आरोपी युवक पकड़ में होंगे।

LEAVE A REPLY