जयपुर। परिवहन एवं सैनिक कल्याण मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस-2021 पर महिलाओं और बालिकाओं को निःशुल्क बस यात्रा की सुविधा मिलेगी। इस यात्रा की सुविधा 8 मार्च सोमवार को राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की राज्य की सीमा में संचालित सभी साधारण एवं दु्रतगामी बसों (वातानूकुलित एवं वोल्वो के अतिरिक्त) में दी जायेगी।
परिवहन मंत्री ने बताया कि इस निःशुल्क यात्रा करने के लिये अग्रिम आरक्षण सुविधा भी प्रदान की गई है। राजस्थान रोडवेज की बसों में यह निःशुल्क सुविधा एक कैलेंडर दिवस यानी 8 मार्च को 00.00 बजे से रात 23.59 बजे तक ही मिलेगी।
उन्होंने महिलाओं और बालिकाओं से आग्रह किया कि यात्रा के दौरान कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिये जारी गाइडलाइन का ध्यान रखे। ’नो-मास्क, नो-एन्ट्री’ का सख्ती से पालन किया जायेगा। सभी यात्री मास्क पहनकर ही यात्रा करें। सभी यात्रियों की थर्मल स्केनिंग की जायेगी। वाहनों में बैठक क्षमता के अनुसार ही यात्रा करने की अनुमति मिलेगी।
परिवहन मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार महिलाओं और बालिकाओं के सम्मान के लिए हमेशा प्रतिबद्ध है।

LEAVE A REPLY