नई दिल्ली। दो साल पहले एक मिस्ड कॉल आया। कॉल किया तो गुजरात से किसी अमित चांद भाई नामक शख्स ने बात की। उस समय तो काट दिया। बाद में उसने फिर कॉल किया। इसके बाद तो उस गुजराती शख्स से बातों का सिलसिला चालू हुआ तो हम दोनों में दोस्ती हो गई। वह मुझसे मिलने मेरे देश बांग्लादेश भी आया। बाद में मैं उसके साथ भारत आ गई और देश के अनेक इलाकों में घूमी। धीरे धीरे दोस्ती का रिश्ता कब प्यार में बदल गया पता ही नहीं चला। गत वर्ष ही हमने बांग्लादेश में शादी कर ली। जब मेरे गर्भ ठहरा तो उसने मुझे जल्द ही अपने घर लेकर जाने की बात कह भारत आ गया। उसके बाद तो उसने पलटकर नहीं देखा। अब मेरे एक बच्ची हो गई है। यह कहना है 22 वर्षीय बांग्लादेश निवासी नाजरीन सुल्ताना का। जो अपने पति एक बच्ची को उसके बाप से मिलाने 4 माह का वीजा लेकर इन दिनों छत्तीसगढ़ स्थित रायगढ़ में भटक रही है। हालांकि मामला सामने आने के बाद पुलिस अब जांच में जुट गई है। नाजरीन ने बताया कि दिसंबर 2015 में उसके मोबाइल पर गुजरात निवासी अमित चांदभाई नामक युवक की मिस्ड कॉल आई। नाजरीन की आवाज से अमित इतना प्रभावित हुआ कि वो नाजरीन को अक्सर फोन करने लगा। धीरे-धीरे उनमें दोस्ती हुई और दोस्ती प्यार में बदल गई। 2016 में अमित नाजरीन से मिलने बांग्लादेश जा पहुंचा और नाजरीन को घुमाने के लिए भारत ले आया। बाद में अमित उसे गुजरात और राजस्थान के कई इलाकों में ले गया। वीजा की मियाद खत्म पूरी होने पर वह उसे बांग्लादेश छोड़ आया। प्यार ज्यादा परवान चढ़ा तो जून 2016 में अमित बांग्लादेश जा पहुंचा और नाजरीन से शादी कर ली। जब नाजरीन गर्भवती हुई तो वह कुछ समय बाद उसे भारत साथ लेकर जाने की बात कह भारत लौट गया। उसके बाद तो अमित ने पलट कर नहीं देखा। जैसे-जैसे नाजरीन की डिलीवरी का समय नजदीक आया तो वह अमित से मिलने के लिए सरहदों को लांघकर भारत आ गई। रास्ते में उसने रायगढ़ रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में एक बच्ची को जन्म दिया। नाजरीन ने अमित को फोन पर बेटी होने की बात कही। फिर भी अमित उससे मिलने नहीं आया। नाजरीन वर्तमान में अस्पताल में भर्ती है। इधर मामला सामने आने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए यहां लाइक करें।