-सेखाला में 105 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास
जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा कि सरकार ने सरकार आपके द्वार, आपका जिला-आपकी सरकार और मुख्यमंत्री जनसंवाद जैसे अनेक कार्यक्रमाें और कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से आमजन की आकांक्षाओं पर खरा उतरने का पूरा प्रयास किया है। प्रदेश के चप्पे-चप्पे तक पहुंचकर हमने बिजली, पानी और सड़क जैसी आधारभूत सुविधाओं को सुदृढ़ किया है। हमारे प्रयासों का ही असर है कि आज आईटी और कौशल विकास जैसे कई क्षेत्राें में राजस्थान देश में नम्बर वन है।
राजे शनिवार को जोधपुर जिले के सेखाला में करीब 105 करोड़ रूपये के विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह में उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि भामाशाह योजना के माध्यम से हमने प्रदेश की आधी आबादी महिलाओं को परिवार की मुखिया होने के गौरव का अहसास कराया है। साथ ही सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों तक पहुंचने वाली राशि के लीकेज को रोका है।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि हमारी सरकार ने प्रदेश के नौजवानों, महिलाओं और किसानों सहित समाज के सभी वर्गो को आगे बढाने का काम किया है। मुझे यह कहते हुए खुशी है कि आज राजस्थान देश के सबसे तेजी से आगे बढते हुए राज्यों में शामिल है।
शेरगढ़ विधायक बाबूसिंह राठौड़ ने भी सभा को सम्बोधित किया। इस अवसर पर केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री कालीचरण सराफ, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज राज्यमंत्री श्री धनसिंह रावत, सांसद श्री मदनलाल सैनी, विधायक श्रीमती सूर्यकान्ता व्यास एवं श्री अशोक परनामी तथा खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड अध्यक्ष श्री जसवंत सिंह विश्नोई सहित बड़ी संख्या में अन्य जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी एवं आमजन उपस्थित थे। सेखाला पहुंचने पर श्रीमती राजे का बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने स्वागत किया।