जयपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर जगरूप सिह यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव-2019 निष्पक्ष एवं सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न करना सभी का साझा दायित्व है इसलिए सभी अपने-अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए सहयोग प्रदान करे।
जिला निर्वाचन अधिकारी इंदिरा गांधी पंचायती संस्थान में निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार आयोजित मीडिया कर्मियों (Media Persons) के जिलास्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में सम्बोधित कर रहे थे उन्होंने कहा कि मीडिया महत्वपूर्ण जानकारियां जन-जन तक पहुचा कर मतदाताओं को जागरूक एवं प्रेरित करने में अहम भूमिका निभा रहा है, उन्होंने इस अवसर पर मीडिया कर्मियों को पेड न्यूज एवं आदर्श आचार संहिता की जानकारी देते हुए इस संबंध में निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित नियमों का पालन कर लोकतंत्र के उत्सव को सफल बनाने को कहा।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के आदर्श आचार संहिता, पेड न्यूज, इवीएम/वीवीपेट के बारे में उपस्थित मीडिया कर्मियों को विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर (दक्षिण) धारा सिंह मीणा एवं जिला रसद अधिकारी कनिष्क सैनी, चुनाव प्रशिक्षण प्रकोष्ठ से संबंधित अधिकारी एवं मीडिया कर्मी उपस्थित थे।