जयपुर। राजस्थान के जोधपुर में भारत बंद के दौरान कानून व्यवस्था संभालते वक्त हार्ट अटैक आने से पीडित एसआई महेन्द्र चौधरी की मौत हो गई। उनकी मौत तब हुई, जब उन्हें अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल में ले जाया जा रहा था। रास्ते में ही महेन्द्र की सांसें थम गई।
अस्पताल लेकर गए तो डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। यह सूचना मिलते ही पुलिस कर्मियों व अफसरों में दुखी हो गए। आज बुधवार सुबह महेन्द्र चौधरी का पोस्टमार्टम करवाया गया। कमिश्नरेट कार्यालय में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। फिर उन्हें पैतृक गांव में अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया।
वहां महेन्द्र की देह को देखते हुए परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। अंतिम संस्कार के लिए जोधपुर कमिश्नर, एसपी समेत आला अफसर व बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और नम आंखों से अपने साथी को अंतिम विदाई दी।