पणजी। गोवा के मुख्यमंत्री और पूर्व रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर का सोमवार शाम को मीरामार तट पर पूरे राजकीय और सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस मौके पर बीजेपी और दूसरे दलों के नेता भी थे. एक वर्ष से ज्यादा समय से पैंक्रियाटिक कैंसर से जूझ रहे पर्रिकर का रविवार को निधन हो गया था।
गोवा विधानसभा के अध्यक्ष प्रमोद पांडुरंग सावंत राज्य में भाजपा-नीत गठबंधन सरकार के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। उन्हें राज्यपाल मृदला सिन्हा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी।राज्यपाल कल्याण सिंह नेे गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन पर संवेदना व्यक्त की है।
राज्यपाल सिंह ने कहा है कि स्वर्गीय पर्रिकर के निधन में पूरा देश गम में डूबा हुआ है। पर्रिकर सादगी की जीती-जागती मिसाल थे। जीवन के अंतिम समय तक राष्ट्र की सेवा में संलग्न श्री पर्रिकर का निधन राष्ट्र के लिए अपूरणीय क्षति है।
राज्यपाल ने दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए परमात्मा से प्रार्थना की है।