जयपुर। जयपुर के वार्ड 75 में टिक्कडमल के रास्ते में स्थित गांधी पार्क व सरकारी सडक पर अवैध निर्माण व अवैध कब्जा करवाने वाले पार्षद पति राजेष आंकड, पार्षद सुनीता आंकड, नगर निगम उपायुक्त दिनेष पारीक, एक्स ई एन अनिल घीया एवं मुख्य आरोपी राधेष्याम सोनी के खिलाफ पुलिस थाना कोतवाली के थानाधिकारी अषोक खत्री को मुकदमा दर्ज करने के लिए षिकायत पत्र सौपा। थानाधिकारी ने षिकायत पत्र लेकर आवष्यक कार्यवाही का आष्वासन दिया। वार्ड अध्यक्ष ओमा शंकर शर्मा एवं महामंत्री आषीष नाठा के नेतृत्व में वरिष्ठ कांगे्रसी अरविन्द मेठी, दीपक रावत, ऋषि शर्मा, कृष्ण गोपाल, रासबिहारी अग्रवाल, राजेष शर्मा, प्रदीप नायक, अनिल शर्मा, रईस कुरैषी सहित बडी संख्या में स्थानीय निवासी थाना कोतवाली गये और बताया की गांधी पार्क में भाजपा के पार्षद सुनीता अंाकड व पार्षदपति राजेष आंकड ने अवैध निर्माणकर्ता से सांठगांठ कर सरकारी रास्ते पर कब्जा करवाया एवं नगर निगम के अधिकारियों से हाईकोर्ट के आदेष को दरकिनार कर मिलीभगत कर गांधी पार्क पर अवैध निर्माण करवाकर मुख्य अरोपी राधेष्याम सोनी को व्यक्तिगत फायदा पहुचाने का कुकत्य किया ताकि यह पार्क राधेष्याम सोनी अपने व्यक्तिगत उपयोग में ले सकें।