jayapur nagar nigam

जयपुर। नगर निगम जयपुर इस बार गणेश चतुर्थी के अवसर पर शहर के 15 स्थानों पर विभिन्न समाजों के साथ मिलकर गणेश पूजन कराएगा। जयपुर शहर के 15 गेटों पर भगवान गणेश की प्रतिमाएं स्थापित हैं। वहां नगर निगम जयपुर द्वारा पूजा की जाएगी।

निगम के जनसंपर्क अधिकारी अशीष जैन ने बताया कि शहर के चांदपोल गेट, अजमेरी गेट, न्यू गेट, सांगानेरी गेट, घाटगेट, सम्राट गेट (ब्रह्मपुरी रोड), जोरावर सिंह गेट, बांसखों की मोरी गेट, गंगापोल गेट, कनक घाटी (आमेर) गेट, चार दरवाजा गेट (सुभाष चौक रोड), चार दरवाजा गेट (रामगंज रोड), चार दरवाजा गेट (मंडी खटीकान), चार दरवाजा (गंगापोल रोड) और सूरजपोल गेट स्थित भगवान गणेश की प्रतिमा की पूजा की जाएगी। इसके तहत महापौर डा. अशोक लाहोटी और उप महापौर मनोज भारद्वाज सुबह 10 बजे न्यू गेट पर गणेश पूजन करेंगे। वहीं सांगानेरी गेट पर सुबह 11 बजे विधायक मोहन लाल गुप्ता गणेश पूजन करेंगे। जोरावर सिंह गेट पर विधायक सुरेंद्र पारीक गणेश पूजन करेंगे। 11.30 बजे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष और विधायक अशोक परनामी सूरजपोल गेट पर गणेश पूजा करेंगे। सुबह 9 बजे अजमेरी गेट पर भाजपा शहर अध्यक्ष संजय जैन गणेश पूजा करेंगे। जबकि दोपहर 12 बजे सांसद रामचरण बोहरा घाटगेट पर गणेश पूजा करेंगे। इसी तरह नगर निगम जयपुर मुख्यालय पर भी गणेश पूजन किया जाएगा।

LEAVE A REPLY